आज अपने क्षेत्र के पर्वतचक गांव में विधायक निधि से निर्मित पीसीसी रोड का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह सड़क दधिवल चौधरी के घर से लेकर मुन्ना शुक्ला के घर तक बनाई गई है। इस सड़क के निर्माण से गांववासियों को आवागमन में अब सुविधा होगी और बरसात के समय की परेशानियों से राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।