संक्षिप्त परिचय –
सबरी नदी दक्षिण – पश्चिमी भारत में बहने वाली प्रमुख नदियों में से एक है. नदी का उद्गम उड़ीसा राज्य में सिंकाराम की पहाड़ियों से होता है, जो कि कोरापुट जिले में स्थित हैं. सबरी नदी उड़ीसा, छत्तीसगढ़ व तेलगांना राज्यों के बीच बहती है. उड़ीसा में इस नदी को कोलाब नदी के नाम से संबोधित किया जाता है. यह गोदावरी नदी की द्वितीय प्रमुख सहायक नदी है, जो कि विभिन्न राज्यों में बहते हुए अंत में तेलगांना राज्य में गोदावरी नदी से मिल जाती है.
प्रवाह क्षेत्र –
तीन राज्यों के अपने सफ़र में सबरी नदी पहाड़ों से लेकर मैदानी भागों तक विभिन्न क्षेत्रों को सिंचित करती है. उड़ीसा में बहते हुए यह छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में प्रवेश करती है तथा राज्य के दन्तेवाड़ा, सुकमा आदि जिलों में बहते हुए तेलगांना की ओर मुड़ जाती है. अपनी यात्रा के आखिर में सबरी नदी भद्राचलम नामक स्थान से कुछ कि.मी. की दूरी पर गोदावरी नदी की जलधारा में समा जाती है.
परियोजना व जलप्रपात –
उड़ीसा में सबरी नदी पर एक बहुउद्देशीय नदी परियोजना का निर्माण किया गया है, जिसे ‘कोलाब’ नदी परियोजना के नाम से जानते हैं. इस नदी पर छत्तीसगढ़ राज्य में दो जलप्रपात भी स्थित हैं. गुप्तेश्वर व रानीदरहा नामक जलप्रपात राज्य के सुकमा जिले में हैं. इसके अलावा उड़ीसा व छत्तीसगढ़ राज्य के बीच इस नदी पर कई पुलों का निर्माण भी किया चा चुका है