पानी की कहानी

  • Home
Menu पानी की कहानी

नदी संरक्षण के क्षेत्र में किये गए प्रयासों के लिए मिला "जल प्रहरी सम्मान"

जल और नदी संरक्षण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के लिए नीर फाउंडेशन के निदेशक रमनकांत त्यागी को दिल्ली में हुए समारोह में जल प्रहरी 2019 का सम्मान प्रदान किया गया. यह पुरस्कार श्री रामलाल (आरएसएस), श्री यू.पी. सिंह (सचिव, जल शक्ति विभाग, भारत सरकार) और श्री मनोज तिवारी (भोजपुरी अभिनेता व राजनीतिज्ञ) के द्वारा दिया गया. पानी किसी मशीन से लैब में नहीं बन सकता, लेकिन जो लोग पानी बना रहे हैं उनके प्रयासों को अखिल भारतीय मंच के माध्यम से संरक्षण सशक्त संदेश जरूर दिया जा सकता है. इसी प्रयोजन के साथ जलप्रहरियों को राष्टीय मंच के माध्यम से जलसंरक्षण की दिशा में उनके योगदान को सशक्त हस्ताक्षर देने के लिए सरकारी टेल ने 18 दिसम्बर, 2019 को जलप्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन किया. दिल्ली के संसद भवन के समीप स्थित, कांस्टीच्यूशन क्लब में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए देश भर से जल संरक्षक, जल संरक्षण करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों और संगठनों की उपस्थिति दर्ज की गयी.

@2019-12-18

नदी संरक्षण के क्षेत्र में किये गए प्रयासों के लिए मिला "जल प्रहरी सम्मान"
नदी संरक्षण के क्षेत्र में किये गए प्रयासों के लिए मिला "जल प्रहरी सम्मान"

Leave a Comment

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.. All Rights Reserved.|Terms|Privacy